परनाडावर थाना के नए थानाअध्यक्ष बने नवनीत कुमार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
परनाडावर थाना के नए थानाअध्यक्ष बने नवनीत कुमार
नवादा जिला के सिरदला प्रखंड के परनाडावर के नए थानाअध्यक्ष के रूप में नवनीत कुमार ने अपना योगदान दिया आपको बताते चले की अकबरपुर थाना में अपर थानाअध्यक्ष के रूप में अच्छे कार्य करते हुए क्षेत्र में अमन चैन शांति बनाए हुए रख थे अच्छे कार्य को देखते हुए उन्हें नवादा पुलिस कप्तान ने नवनीत कुमार पर भरोसा जताते हुए परनाडावर के नए थानाअध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया नवनीत कुमार ने बताया कि मैं अपना योगदान परनाडाबर थाना में दिया हूं योगदान करने से पहले उन्होंने जरा बाबा में जाकर पूजा अर्चना किया और होने क्षेत्र में अमन चैन शांति रखने का संकल्प लिया उन्होंने बताया कि परनाडावर थाना क्षेत्र में मेरी पहली प्राथमिकता होगी शांति बनाए रखना और किसी भी तरह के अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा साथी उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसी संकल्प के साथ मैं अपनी कर्तव्य का निवारण करूंगा

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space