उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित कृति कुमारी पकरीबरावां( नवादा)

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया गया सम्मानित
कृति कुमारी
पकरीबरावां( नवादा)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में एक कार्यक्रम आयोजित कर परिवार नियोजन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशन में डॉ. कुणाल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रखंड की एएनएम, सीएचओ और आशा कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पॉपुलेशन फाउंडेशन इंडिया के जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडेय, स्वास्थ्य प्रबंधक हसीबुर रहमान, विश्वजीत देवगन, अकाउंटेंट विशाल मोहन, प्रभात कुमार, कुश कुमार, सूर्यमणि कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। डॉ. कुणाल कुमार ने सभी कर्मियों को भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कार पाने के अवसर की जानकारी दी। आशा कार्यकर्ता प्रतिमा कुमारी, रानी कुमारी व संजू कुमारी को सम्मानित किया गया। वहीं, एएनएम रीता कुमारी (गुलनी), शशि रेखा कुमारी (पकरीबरावां) व रीता कुमारी (केसौरी) को सम्मानित किया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बुधौली की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री शिल्पा रानी को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां द्वारा पॉपुलेशन फाउंडेशन इंडिया के जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडेय को परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर तकनीकी सहयोग एवं समन्वय के लिए सम्मानित किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space