न्याय नहीं मिलने से नाराज समाहरणालय गेट आमरण अनशन पर बैठे एक परिवार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
न्याय नहीं मिलने से नाराज समाहरणालय गेट आमरण अनशन पर बैठे एक परिवार
सनोज कु संगम
नवादा : नवादा स्थित समाहरणालय गेट पर आमरण अनशन पर एक परिवार बैठ गया है। आरोप है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। आमरण अनशन पर परिवार के साथ बैठे दुलार यादव का कहना है कि दबंगों द्वारा एक युवक का हत्या के झूठा मामले में मुझे और मेरे परिवार के 8 लोगों को जेल भेज दिया गया थ। इस बीच घर में रहे मां पत्नी को मारपीट कर दबंगों द्वारा घर का खिड़की दरवाजा तोड़ कर घर में रखा सारा सामान और चल अचल संपति को लुट लिया गया।
जेल से दो साल बाद बेल पर बाहर आने के बाद घर परिवार को घर गांव से बेघर देख जब वे अधिकारियों और पुलिस के पास शिकायत करते है, तो उनकी सुनवाई नहीं होती इसलिए परिवार ने अनशन शुरू किया है और कहा है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। दुलार यादव का कहना है कि इस अनशन से न्याय नहीं मिलेगा, तो सपरिवार आत्मदाह करेंगे। अनशन पर बैठे यह परिवार का अनिश्चित कालीन आमरण अनशन का आज दूसरा दिन जारी है । यह मामला थाली थाना क्षेत्र के महेशपुर बकसोती गांव से जुड़ा है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space