हिसुआ में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, बाबा साहब को किया श्रद्धासुमन अर्पित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिसुआ में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, बाबा साहब को किया श्रद्धासुमन अर्पित
सनोज कु संगम
हिसुआ (नवादा): नगरपरिषद के वार्ड नंबर 25 अंबेडकर नगर महुरी मंडल के सामने में शुक्रवार को बाबासाहेब के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया गया। कृष्ण चौधरी उर्फ किरो चौधरी ने कहा कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार हैं। आज देश को संबिधान को बचाने के लिए लोगों को प्रतिज्ञा लेने का दिन है । विशाल भारत एक रहे इस पर विचार करने का दिन है। उन्होंने कहा कि 74 साल तक बाबा साहब के संबिधान से देश चलाया जा रहा था तो देश सुखमय रुप से चल रहा था लेकिन आज किसानों , बेरोजगारों, अल्पसंख्यकों में बेचैनी है। अनुसूचित जनजातियों पर उत्पीड़न हो रहा है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के जो किसान सडको पर हैं के समर्थन मे तथा देश कि सरकार जो देश के किसानों व खेतो को पूंजीपतियों के पास गिरवी रखने की जो साजिश रच रही है के विरुद्ध एक जुट हो। मौके पर किरो चौधरी, लखन रविदास संजीत कुमार , राजेश कुमार, सुनील कुमार ,रिशु कुमार , विनोद रविदास , संजीत रविदास मुकेश रविदास सुबोध रविदास मुकेश राजवंशी राजकुमार रविदास ,मुकेश कुमार ,प्रिंस कुमार प्रभात शर्मा पप्पू राजवंशी संजीत दास विनोद दर्जनो लोग ने पुष्पांजलि अर्पित किया ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space