लालटेन बाबा के 33 वें उर्स को लेकर तैयारी जोरों पर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लालटेन बाबा के 33 वें उर्स को लेकर तैयारी जोरों पर
रौशन कुमार सोनू
कौआकोल(नवादा): प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत के टीकोडीह गांव में अवस्थित अब्दुल गनी शाह कादरी उर्फ लालटेन बाबा के मजार पर 33 वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के व्यवस्थापक मोहम्मद दानिश इकबाल ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले उर्स को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। मंगलवार की शाम से उर्स की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद कुरान तिलावत,नात खानी एवं चादर पोशी की जाएगी। तथा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चादर पोशी कर अमन एवं चैन की दुआ मांगी जाएगी। स्थानीय खादिम हाजी मोहम्मद अली मस्त कलंदर,हाजी मोहम्मद जमाल उद्दीन,हाजी आजिम,सरफराज आलम,महमूद आलम,मोहिब हाफिज,नुमान गनी आदि कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से लगे हुए हैं। बता दें कि लालटेन बाबा के मजार पर राज्य एवं राज्य के बाहर से भी लोग अपनी मनाते मांगने एवं मन्नत पूरी होने के बाद चादर पोशी करने आते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मजार शांति एवं सद्भावना का मिसाल है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space