पूरे बिहार में प्रथम रश्मि ने नेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाकर नवादा का नाम किया रोशन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पूरे बिहार में प्रथम रश्मि ने नेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाकर नवादा का नाम किया रोशन
लगभग 207 स्कूल के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में लिया था भाग
सनोज कु संगम
नवादा : बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी में कुल 207 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी स्कूल के बच्चों के परफॉर्मेंस के बाद जिन-जिन जिला में डाक टिकट महोत्सव हुआ था, वहां के प्रतिभागी को बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी में डायरेक्ट एंट्री मिली थी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल बिहार सर्किल थे। जिसमें प्रथम रश्मि को नेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार देने वाले पूर्व गवर्नर गंगा प्रसाद ,मंत्री दिलीप जायसवाल राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्रालय बिहार सरकार, चीप पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार, पोस्टमास्टर जनरल परिमल सिन्हा एवं पोस्ट मास्टर जनरल मनोज कुमार एवं डाक निदेशक मुख्यालय पवन कुमार की उपस्थिति में नवादा की बेटी प्रथम रश्मि को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
मुकाबला बहुत ही कड़ा एवं रोचक था। दो स्कूलों में टाई हो गई थी, फिर पब्लिक डिमांड पर इस मुकाबले को दोबारा कराया गया। उसके बाद निर्णायक मंडल ने यह डिसीजन लिया। यह पुरस्कार प्रथम रश्मि न्यू एरा स्कूल पब्लिक स्कूल नवादा पार नवादा को दिया जाए। कई तरह के मुकाबले थे जैसे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, लेटर राइटिंग, पेंटिंग प्रतियोगिता ने अन्य स्कूलों एवं अन्य जिलों के बच्चियों ने बाजी मारी। सभी स्कूल के बच्चे एवं आए हुए अतिथि और टिकट प्रदर्शनी के हिस्सा बने। लोगों ने इस प्रदर्शनी को खूब सराहा और अनिल कुमार की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके और उनके टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। लोगों ने यह अभी कहा इस तरह का मंच केवल डाक विभाग और संचार मंत्रालय एवं भारत सरकार के द्वारा दिया गया। बच्चों को चाहे वह सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के बच्चे हो सभी को एक समान मौका दिया जा रहा है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं की गई। कुछ सरकारी स्कूल के बच्चे मांग करते दिखे कि इस तरह का आयोजन हर साल होना चाहिए और कोई स्वतंत्र संस्था जैसे कि भारतीय डाक जहां एक से एक बढ़कर संस्कृति इतिहास का एक झलक हैl बिहार के आध्यात्मिक और दार्शनिक संकलन को उजागर करने के लिए 2024 डाक टिकट प्रदर्शनी में वेद और उपनिषद् का विशेष आवरण जारी किया गया। यह देश का पहला डाक विभाग है जो नौ शक्तिपीठों पर चित्र पोस्टकार्ड जारी वेद और उपनिषद् के विशेष आवरण से बिहार का आध्यात्मिक और दार्शनिक संकलन अब सामने आया है। बिहार सर्किल देश का पहला डाक विभाग है, जहां से वेद और उपनिषद् का विशेष आवरण जारी किया गया है। पहली बार बिहार के नौ शक्तिपीठ पर चित्र पोस्टकार्ड जारी किया गया है। इसमें तमाम शक्तिपीठ की जानकारी दी गयी है। बता दें कि 51 शक्तिपीठ में से नौ शक्तिपीठ बिहार में हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space