शांतिपूर्ण तरीके से नारदीगंज में पैक्स चुनाव सम्पन्न

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
शांतिपूर्ण तरीके से नारदीगंज में पैक्स चुनाव सम्पन्न
नारदीगंज(नवादा): पैक्स चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण में नारदीगंज प्रखण्ड में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न हो गया। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गई।जो देर शाम तक परमा व इचुआ करना पंचायत में मतदाता मतदान देने के लिए कतारबद्ध रहे। इस बीच 11 बजे तक 36.47 प्रतिशत मतदान हुआ तो वही एक बजे तक 43 . 50 प्रतिशत मतदान हो पाया।प्रखण्ड के ननौरा, पेश व डोहरा पंचायत को छोड़कर आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव 18 बूथों पर शुक्रवार को मतदान कराए गए। ओड़ो,इचुआ करना,नारदीगंज ,परमा, मसौढा, कोसला, हंडिया, कहुआरा पैक्स में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था किये गए थे।इस चुनाव में 10 हजार 254 पैक्स मतदाता हैं। चौक चौबंद व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव समपन्न हुआ है। सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी फैजान अहमद,थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद,हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सीओ मो .रईस आलम समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर मतदानकर्मियों के अलावे तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट में विकास वैभव,आदित्य कुमार,रामसागर पाल नियुक्त किये गए थे। इसके अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व महिला पुलिस बल मुस्तैदी के साथ मतदान केंद्रों पर तैनात रहे।सुबह से मतदाताओं की कतार मतदान केंद्रों पर लगाना शुरू हो गया। खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।वहीं युवा व बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे।परमा व इचुआ करना पंचायत में पुरष व महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। जबकि समाचार प्रेषण तक नारदीगंज प्रखंड के परमा व इचुआ करना पंचायत में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space