डीडीसी के जनता दरबार में लगी फरियादियों की भीड़,कई मामलों का हुआ निपटारा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
डीडीसी के जनता दरबार में लगी फरियादियों की भीड़,कई मामलों का हुआ निपटारा
सनोज कु संगम
नवादा : उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनके द्वारा आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया। उन्होंने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया और शेष आवेदनों का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनता दरबार में कुल 30 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों का निष्पादन वहीं कर दिया गया।
जनता दरबार में भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। जनता दरबार में अंचल-अकबरपुर, ग्राम-डिही के आवेदनकर्ता मोo असगर द्वारा रोड चौड़ीकरण से संबंधित शिकायत की गई जिसे उप विकास आयुक्त ने अंचल अधिकारी अकबरपुर को सुलह के लिए भेजा। अंचल-नवादा सदर, भदौनी दुकान जलने के संबंध में शिकायत की गई । वारिसलीगंज प्रखंड ग्राम- चैनपुरा के शर्मिला देवी के द्वारा जमीन के संबंध में आवेदन दिया ।
नवादा सदर प्रखंड के स्टेशन रोड निवासी के रीता कुमारी द्वारा जमीन अवरुद्ध करने के संबंध में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई । इसी तरह अन्य आवेदनों को लेकर आवेदनकर्ता ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार की। जिसे जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से बात कर कुछ आवेदन को ऑन स्पॉट निष्पादन किया एवं अन्य आवेदनों को उन्होंने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने को कहा गया। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, प्रभारी गोपनीय शाखा राजीव कुमार , अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजकुमार सिंहा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space