गोविंदपुर मे 7 पुराने अध्यक्ष के साथ दो नये चेहरे की हुई जीत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोविंदपुर मे 7 पुराने अध्यक्ष के साथ दो नये चेहरे की हुई जीत
गोविंदपुर, नवादा:- गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायत में 26 नवंबर 2024 को हुए पैक्स चुनाव का मतगणना 27 नवंबर गुरुवार को रजौली इंटर विद्यालय में देर रात चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमे गोविंदपुर प्रखंड के सुघड़ी और सरकंडा को छोड़ 7 पुराने पैक्स अध्यक्षो की जीत हुई। दो पैक्स अध्यक्षों को छोड़कर 7 पुराने पैक्स अध्यक्ष पर ही मतदाता अपना भरोसा जताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदपुर पैक्स से अध्यक्ष पद पर पुराने अध्यक्ष तुलसी प्रसाद जीते वहीं बिशनपुर से उमेश यादव माधोपुर से संजय कुमार भावनपुर से चंद्रिका प्रसाद बक्सौती से कृष्ण प्रसाद बनिया विभाग से रामेश्वर प्रसाद उर्फ साधु जी बुधवार से पंकज सिंह जीत हासिल किया जबकि सुघड़ी पंचायत से नए चेहरे सुरेश प्रसाद 75 मत से जीते तो सरकंडा पंचायत से नए चेहरे के0 वी0 प्रसाद 75 मत से जीत हासिल किया। जीत के बाद विजय प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूलमाला पहनकर भव्य स्वागत किया और जीत की बधाई दी।
जीत के बाद सभी निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र के द्वारा जीत का प्रमाण पत्र दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space