गोविंदपुर उप डाकघर का डाक अधीक्षक ने किया निरीक्षण।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोविंदपुर उप डाकघर का डाक अधीक्षक ने किया निरीक्षण।
गोविंदपुर, नवादा :- गोविंदपुर प्रखंड के उप-डाकघर गोविंदपुर का गुरुवार को भारत सरकार के संचार मंत्रालय नवादा मंडल के डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने निरीक्षण किया एवं लापरवाही बरते जाने पर डाकपाल को की आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डाक अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की पंजी, दैनिक डाक पार्सल का मिलान सहित अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी को गोविंदपुर उप डाकघर के पोस्ट मास्टर(डाकपाल) अमरेश कुमार की कई शिकायतें मिली. पोस्ट मास्टर अमरेश कुमार के बारे में बताया गया कि वे अक्सर अपने कार्य के प्रति समय पर डाकघर नहीं पहुंचते हैं. समय के मुताबिक उन्हें 10:00 बजे डाकघर पहुंचना है परंतु वे विलंब से दोपहर के 12:00 बजे तक आते हैं. इस विषय पर डाक अधीक्षक ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर समस्या है. वहीं पर मौजूद पोस्ट मास्टर से अधीक्षक ने पूछा कि आप प्रतिदिन ड्यूटी करने कहां से आते हैं तो उन्होंने बताया कि नवादा से प्रतिदिन ड्यूटी करने गोविंदपुर आता हूं, इस विषय पर उन्हें समय पर आने का निर्देश दिया. हालांकि पोस्ट ऑफिस परिसर में ही रेसिडेंस की व्यवस्था है फिर भी यहां न रहकर पोस्ट मास्टर प्रतिदिन नवादा से आना-जाना करते हैं. इसके अलावा डाक अधीक्षक से लिंक की समस्या एवं समय पर ग्राहकों को लेनदेन नहीं किए जाने पर उसकी भी शिकायत की गई.
डाक अधीक्षक ने बताया कि गोविंदपुर उप-डाकघर से संबंधित जो भी शिकायतें हैं उसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा. इस परिसर में सीसीटीवी कैमरा एवं कर्मियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमेट्रिक की व्यवस्था भी कराई जाएगी.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space