एमएलसी अशोक यादव ने थामा जदयू का हाथ ,बोले सीएम के कार्यों से हूँ प्रभावित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
एमएलसी अशोक यादव ने थामा जदयू का हाथ ,बोले सीएम के कार्यों से हूँ प्रभावित
सनोज कु संगम
नवादा : नवादा एमएलसी व पूर्व मंत्र राजबल्लव यादव के भतीजे अशोक कुमार ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। उन्होंने कहा मैं निर्दलीय होकर नवादा से एमएलसी का चुनाव जीता हूँ और अब मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के पार्टी जदयू से जुड़ गया हूँ। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जदयू में शामिल हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे परिवार के अन्य लोग राजद के साथ है, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं अपना राजनीति अपने हिसाब से करता हूँ। मैं नीतीश कुमार के साथ जाऊंगा उनके काम से काफी खुश हूं। उन्होंने कहा जनता भी नीतीश कुमार के काम को पसंद कर उन्हें समर्थन दे रही है।
अशोक कुमार ने कहा नौकरी देने की बात तेजस्वी करते हैं, मगर नीतीश कुमार ने नौकरी दिया है यह जनता मानती है। जनता नीतीश कुमार के बातों पर भरोसा करती है, इसलिए उन्हें वोट देता है और जीत दिलाती है। मैं जदयू से जुड़कर जदयू को मजबूत करूंगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space