कौआकोल में अधिकतर पैक्स अध्यक्षों पर मतदाताओं ने फिर जताया भरोषा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कौआकोल में अधिकतर पैक्स अध्यक्षों पर मतदाताओं ने फिर जताया भरोषा
कई प्रत्याशियों की जीत का चौका तो कई ने लगाया हैट्रिक
तीन पंचायत में नए अध्यक्ष का हुआ निर्वाचन
कौआकोल(नवादा ): जिले के कौआकोल प्रखण्ड में 26 नवम्बर को हुए पैक्स चुनाव के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। समाचार प्रेषण तक प्रखण्ड के पहाड़पुर,सोखोदेवरा एवं सरौनी पंचायत को छोड़ सभी पंचायतों की पैक्स अध्यक्षों एवं सदस्यों का मतगणना कार्य पूरी हो गई। मतगणना केंद्र केएलएस कॉलेज नवादा में जारी हुए मतगणना में कौआकोल प्रखण्ड की पैक्स मतदाताओं ने समाचार प्रेषण तक दो को छोड़ सभी पुराने अध्यक्ष पर ही अपना भरोसा जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के दरावां पैक्स से अध्यक्ष पद पर रजनीश कुमार,नावाडीह से अभय कुमार,छबैल से इंदु शर्मा,कौआकोल से सुनील कुमार,मंझिला से नरेंद्र कुमार ने लगातार तीसरी बार जबकि पाली से पूर्व जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह एवं महुडर से अरविंद कुमार साव ने जीत का चौका लगाया। वहीं लालपुर पंचायत से जिला पार्षद अजित यादव समर्थित उम्मीदवार अशोक कुमार एवं पाण्डेयगंगौट पंचायत से वर्तमान मुखिया दीपक कुमार,समर्थित उम्मीदवार राहुल रत्नेश उर्फ मृत्युंजय सिंह एवं सोखोदेवरा पैक्स से सुजाता कुमारी ने पहली बार चुनावी जीत का स्वाद चखा। देवनगढ़ पैक्स से राधेश प्रसाद लगातार दूसरी बार चुनाव जीते। जबकि प्रखण्ड के खड़सारी पंचायत में निर्विरोध निर्वाचित जितेंद्र कुमार को भी बीडीओ सह प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इसके साथ ही पैक्स चुनाव को लेकर लगभग एक माह से चल रहे गहमागहमी व शह मात का खेल का भी अंत हो गया। जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों को उनके उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद पुरजोर ढंग से स्वागत किया। जीत के बाद सभी निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों एवं सदस्यों को बीडीओ सह प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space