साथ जियो फाउंडेशन ” द्वारा गरीब लोगों के बीच किया गया खाद्य सामाग्री वितरण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
साथ जियो फाउंडेशन ” द्वारा गरीब लोगों के बीच किया गया खाद्य सामाग्री वितरण
नवादा : सामाजिक संस्था “साथ जियो फाउंडेशन” के बैनर तले समाज के शोषित ,वंचित एवं पिछड़े तबके के लोगों के बीचb राशन का वितरण किया गया। जिसमें लगभग 40 लोगों को चावल, आटा,आलू , दाल,सोयाबीन ,नमक और तेल का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से समाज के गरीब वर्ग के लोगों के बीच हर संभव सहायता देने का कार्य किया जाता है और आने वाले समय में इस संस्था के माध्यम से और भी बेहतर कार्य समाज के लिए किए जाएंगे। संस्था के संस्थापक एवं सचिव राहुल वर्मा ने बताया कि इस नेक कार्य के लिए संस्था में कई सामाजिक और जागरूक लोग सदस्य के रूप में लगातार जुड़ रहे हैं और अपनी अहम भूमिका निभाते हुए संगठन को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने बताया हमारा लक्ष्य समाज के लाचार लोगों को हर संभव मदद देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। संस्था के कोषाध्यक्ष विकास कुमार वर्मा ने पूरे कार्यक्रम को एकजुट करते हुए जरूरत मंद लोगों को लाभ दिलाने में अहम भूमिका अदा किए। इस सफल कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षिका अर्चना रंजन , रानी गुप्ता ,मनोरंजन कुमार ,आर के रोशन, कुमारी चुलबुल(सुधा) , संजय गुप्ता, अर्चिता रंजन,जिमी इत्यादि ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space