102 एंबुलेंसकर्मियों के हड़ताल से प्रखंड में मरीजों को करना पड़ रहा कठिनाइयों का सामना

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
102 एंबुलेंसकर्मियों के हड़ताल से प्रखंड में मरीजों को करना पड़ रहा कठिनाइयों का सामना
नरहट(नवादा ): नरहट समेत जिले भर में 06 दिनों से एंबुलेंस सेवा ठप है। यह स्थिति एंबुलेंस चालक और पैरामेडिकल स्टाफ के हड़ताल पर चले जाने से उत्पन्न हुई।इन एंबुलेंस कर्मियों को पिछले 4 महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ।इसी बात को लेकर यें लोग नाराज हैं और 21 अक्टूबर से सभी एंबुलेंस कर्मियों अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए हैं। लिहाजा नरहट सीएससी से इलाज के लिए नवादा अस्पताल रेफर होने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गईं है। हड़ताल पर जाने से मरीज और उनके परिजन परेशान है।एंबुलेंस चालक और पारा मेडिकल स्टाफ ने बताया कि पूर्व से एजेंसी के द्वारा 4 महीने का वेतन नहीं दिया गया है जानकारी मिल रही है कि पूर्व से अधिकृत एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं और नई एजेंसी को कार्यभार सौंप दिया गया एंबुलेंस कर्मियों को कहना है कि जब तक हमें वेतन नहीं मिलेगा तब तक हम लोग कम पर वापस नहीं जाएंगे कर्मियों की मांग है कि चार महीने का बकाया वेतन भुगतान किया जाए और नई एजेंसी के साथ एकमुश्त समायोजन किया जाए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space