अनियंत्रित टोटो ने सायकिल सवार को कुचला,हाथ टूटा,रेफर

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अनियंत्रित टोटो ने सायकिल सवार को कुचला,हाथ टूटा,रेफर
रजौली थाना क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित टोटो ने सायकिल सवार को कुचल दिया।जिससे सायकिल सवार युवक का हाथ बायां हाथ गम्भीर रूप से घायल हो गया।सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों टोटो को जब्त कर लिया एवं टोटो चालक बब्लू कुमार को पकड़ कर इलाज करवाने के लिए कहा गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार में टोटो चालक अनियंत्रित रूप से टोटो को चलाते हैं।शनिवार को भी एक अनियंत्रित टोटो ने सायकिल सवार को कुचलते हुए आगे बढ़ गया,जिसके कारण सायकिल सवार युवक के बाएं हाथ पर टोटो का पहिया चढ़ गया।इस दौरान युवक का हाथ बुरी तरह जख्मी होकर टूट गया।घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रही चिकित्सक डॉ. प्रियंका भारती ने बताई कि घायल युवक की पहचान महसई मोहल्ला निवासी मो. इसराइल के पुत्र मो. आरिफ उर्फ इजहार के रूप में हुआ है।घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर एक्सरे करवाया गया है।चिकित्सक ने कहा कि घायल युवक को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।वहीं सड़क दुर्घटना की जानकारी घायल युवक के परिजनों को मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे एवं घायल युवक को इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल लेकर चले गए।वहीं खबर लिखे जाने तक थाना में सड़क दुर्घटना को लेकर किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया था।
बिना लाइसेंस के चलते हैं दर्जनों टोटो
थाना क्षेत्र में दर्जनों गांवों से रजौली बाजार एवं बाजार से विभिन्न गांवों तक आने-जाने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीण आवागमन करते हैं।वहीं सवारी वाहन के रूप में प्रयुक्त किये जाने वाले टोटो की मांग बाजार में ज्यादा देख बहुत सारे लोगों ने टोटो खरीदकर भाड़ा पर चलाने को लगा दिया है।जिसमें कई टोटो चालकों के पास लाइसेंस तक नहीं है।वहीं दर्जनों नाबालिग टोटो चालक बनकर यात्रियों एवं राहगीरों के जान-माल को खतरे में डाल अनियंत्रित ढंग से टोटो चलाते दिख जाते हैं।टोटो संचालन में व्याप्त अनियमितताओं के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है।ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन से अनियंत्रित ढंग से चलाने वाले टोटो चालकों,नाबालिग चालकों एवं बिना लाइसेंस के चला रहे टोटो चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space