रजौली नगर पंचायत के कचरा पॉइंट से कचरा नहीं उठाने से दे रहा बदबू

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली नगर पंचायत के कचरा पॉइंट से कचरा नहीं उठाने से दे रहा बदबू
सनोज कुमार संगम का रिपोर्ट
रजौली नगर पंचायत में मुख्य सड़क के किनारे कचरा पॉइंट बना देने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।कचरा पॉइंट अस्पताल रोड ,आर्य समाज मंदिर के समीप ,बाईपास रोड के समीप व राज शिव मंदिर छठ घाट के पास खुले में कचरा जमा होने से व कचरा को प्रत्येक दिन नहीं उठाने से उसकी सड़न काफी बदबू देता है। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।बाजार व पुरानी बस स्टैंड के दर्जनों लोगों ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा बाजार क्षेत्रों में कचरा पॉइंट बना देने से मोहल्ले के दर्जन लोग कचरा में जन्म लेने वाले मच्छरों के काटने से दर्जनों लोग बीमार पड़ गए हैं जिससे काफी परेशानी हो रहा है जबकि कचरा पॉइंट नगर क्षेत्र से बाहर बनना चाहिए था वह भी चारों तरफ से बाउंड्री वॉल रहना चाहिए जिससे कि आवारा पशुओं के द्वारा उक्त कचरा को बिखेरे नहीं पाए
लेकिन बाजार के मुख्य सड़क में कचरा पॉइंट बना देने से दिन भर उक्त कचरा में सूअर कचरा को बिखेर देते हैं जिससे काफी बदबू देता है ।इस संबंध में नगर पंचायत के स्वच्छता संवेदक गुड्डू सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि कचरा प्रत्येक दिन उठाया जाता है जबकि कचरा पॉइंट को देखने से यह प्रतीत होता है की एक सप्ताह से कचरा नहीं उठाया जा रहा है जिससे कचरे से सड़न का बदबू आ रहा है ।एक सप्ताह से कचरा नहीं उठाने से सड़ा हुआ कचड़ा काफी बदबू देता है ।ग्रामीण बदबू में जीने को मजबूर हैं ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व नगर पंचायत के अन्य अधिकारियों को बोल कर थक गए लेकिन किसी ने उक्त कचरा पॉइंट पर ध्यान नहीं दिया। जिससे कचरा प्वाइंट से काफी बदबू दे रहा है ।जबकि उक्त कचरा पॉइंट के सामने नगर पंचायत के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू बबुआ का सब्जी आढ़त भी है और प्रत्येक दिन उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सब्जी आढ़त में बैठकर सब्जी आढ़त चलाते हैं उसके बाद भी कचरा पॉइंट में सड़ा हुआ कचरा पड़ा हुआ रहता है। इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश से बात करने पर उन्होंने कहा नगर पंचायत के अपशिष्ट पदाधिकारी को जानकारी दीजिए जब अपशिष्ट पदाधिकारी राहुल कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं थी जानकारी मिला है जल्द ही कचरा को हटवाया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space