दुर्गा पूजा में हुड़दंगियों के विरोध करने पर की गई मारपीट,चार घायल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दुर्गा पूजा में हुड़दंगियों के विरोध करने पर की गई मारपीट,चार घायल
रजौली थाना क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि विजयदशवीं के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।किन्तु मेले में हुड़दंगियों के विरोध किये जाने पर सोमवार की सुबह छतनी गांव में धमनी गांव से आ रहे परिजनों के साथ रास्ता रोककर मारपीट एवं पत्थरबाजी किया गया।साथ ही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।घटना कि सूचना पीड़ित पक्ष द्वारा डायल 112 एवं थाना को दी गई।पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराकर घायल लोगों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे डॉ. पारितोष कुमार ने घायलों का प्राथमिक इलाज कर जरूरी दवाइयां दी।घायल धमनी गांव निवासी सोनू कुमार ने बताया कि धमनी गांव के काली मंडा में धूमधाम से पूजा एवं ग्रामीण मेला का आयोजन किया गया था।जिसमें छतनी गांव से आये कुछ उपद्रवियों द्वारा बदमाशी किया जा रहा था।जिसका विरोध गांव के लोगों द्वारा किया गया।इस दौरान कुछ लोगों से हाथापाई भी हुई।हालांकि उस समय मामला आगे नहीं बढ़ा,किन्तु जब पूजा के समाप्ति के बाद धमनी गांव से कुछ लोग वापस कलकत्ता जा रहे थे,छतनी गांव पहुंचते ही उपद्रवियों ने रास्ता रोककर लाठी-डंडे से मारपीट एवं पत्थरबाजी करने लगे।इस दौरान कलकत्ता जा रहे कुल चार से पांच लोग घायल हो गए।वहीं महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।इसी बीच पीड़ित परिजन द्वारा डायल 112 एवं थाना को सूचित किया गया।सूचना पाकर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और उपद्रवियों को समझा-बुझाकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले आई।पीड़ितों ने कहा कि मारने वालों में छतनी गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र सोनू कुमार,धीरज कुमार व विकास रजक के अलावे अन्य लोग शामिल थे।साथ ही बताया कि वे हर वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर कलकत्ता से सपरिवार गांव आते हैं।इस बार हुई मारपीट की घटना से वे काफी दुःखी हैं।पीड़ित परिजनों ने थाने को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space