माता रानी के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,पंडाल के समीप पुलिस प्रबंध दुरुस्त

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
माता रानी के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,पंडाल के समीप पुलिस प्रबंध दुरुस्त
रजौली नगर पंचायत का भौगोलिक चारो कोने पर दुर्गा माता एवं काली माता की मूर्ति स्थापित कर धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जा रहा है।वहीं पुरानी बस स्टैंड में काली माता,बजरंगबली चौक,संगत एवं नीचे बाजार में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित किया गया है।वहीं प्रखण्ड क्षेत्र के हरदिया में काली माता एवं अमावां समेत लेंगुरा,चितरकोली आदि जगहों में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित की गई है।कई पूजा स्थलों पर बीते बुधवार की रात्रि को ही शुभ सप्तमी को माता रानी का पट खुल गया था।किंतु हरदिया में वर्षों से आयोजित हो रहे काली माता का पट शुक्रवार को खुलेगा,जिसका इन्तेजार हरदियावासी बेसब्री से करते दिखाई दिए।वहीं माता रानी का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालुगण फुटपाथ पर लगी पूजा सामग्रियों की दुकानों से माता रानी के लिए रंग-बिरंगे चुनरी,नारियल,सिंदूर आदि खरीदने में व्यस्त दिखाई दिए।माता रानी के मधुर संगीत से पूरा बाजार क्षेत्र भक्तिमय हो गया
पूजा आयोजकों द्वारा प्रशासन द्वारा प्राप्त गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।पूजा पंडालों में डीजे के जगह पर लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित समयानुसार किया जा रहा है।पंडाल के समीप भीड़ के नियंत्रण एवं ट्रैफिक सम्बन्धी समस्याओं से निबटने के लिए वोलेंटियर की व्यवस्था की गई है।साथ ही सभी पूजा पंडालों के समीप माइकिंग की व्यवस्था है,ताकि अपने परिजनों से बिछड़े की सूचना प्रसारित की जा रही है।वहीं मंदिर अथवा पूजा के लिए आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी भी लगाया गया है।पूजा में उमड़े भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पूजा पंडाल एवं चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।पुलिस बलों द्वारा शहर में लगने वाले वाहनों के जाम को हटाया जा रहा है।साथ ही पुलिस गश्त भी तेज कर दी गई है एवं आपातकालीन सेवा डायल 112 भी अपने कर्तव्यों के प्रति तटस्थ दिखाई दिए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space