सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री, कारोबारियों को है सरंक्षण प्राप्त या प्रशासन अनजान*।।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री, कारोबारियों को है सरंक्षण प्राप्त या प्रशासन अनजान*।।
*मेसकौर* *(नवादा)* *संसू*!!
नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र स्थित बैजनाथपुर गुमटी पर नहीं थम रही है अवैध शराब की बिक्री। इधर प्रशासन अवैध शराब बिक्री और शराब कारोबारियों को समाप्त करने के लिए दिन रात लगी हुई है । परन्तु शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने का प्रशासन का यह प्रयास विफल होता नजर आ रहा है । प्रशासन ना तो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगा पाई है और ना हीं शराब कारोबारियों पर। रोजाना नए-नए शराब माफिया पैदा होते जा रहे है । धड़ल्ले से बैजनाथपुर गुमटी पर दिन के उजाले में तथा रात के अंधेरे में लग्जरी कारों से शराब लाया जाता है । इसके बाद सभी माफिया बैजनाथपुर गुमटी पर से शराब को आपस में बाट कर आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह अवैध शराब को पहुंचाते हैं। स्थानीय थाना व पुलिस विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नजर नहीं आ रही है। क्या पुलिस प्रशासन शराब माफियाओं से मिली हुई है या फिर उनको जानकारी हीं नहीं है की बैजनाथपुर गुमटी पर लग्जरी कारों से बोरा का बोरा शराब दिन में व रात में लाकर शराब का कारोबार किया जा रहा है। या फिर किसी सफेदपोश नेताओं के दबाव के आगे शराब कारोबारियों को खुली छूट दे रखी है । या फिर अवकारी और पुलिस की सांठगांठ से इस अवैध कारोबार को खुला संरक्षण प्राप्त है। और गली, मोहल्ले, महादलित टोलों में खुले आम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है।
*सरकार के नियमों का नही हो रहा पालन*!
अवैध शराब बिक्री को लेकर सरकार ने तरह-तरह के नियम व मापदंड सुनिचित कर रखे हैं। लेकिन प्रशासन इन सभी नियमों का पालन नही कर पा रहे है । जिसका फायदा शराब माफिया जमकर उठा रहे है। जितनी मात्रा में शराब की खरीदारी होनी है, उतना एक दिन में बार-बार लग्जरी कारों से लाकर सभी धंधेबाजों के पास शराब पहुँचा दिया जाता है। चाहे हम देशी शराब की बात कहे या इंग्लिश शराब की, दोनों शराब का अवैध बिक्री रोजाना हो रहा है।
*दुगने कीमत पर हो रही है बिक्री
अवैध शराब बेचने वाले शराब माफिया मुनाफा के चक्कर में शराब कारोबारी से ज्यादा मात्रा में शराब खरीद कर दुगुने कीमत में बेचते है ।।
सही खबर लिखने पर थानाध्यक्ष द्वारा मिलती है धमकी
बतादें कि सही खबर प्रकाशित करने पर सीतामढ़ी थानाध्यक्ष द्वारा पत्रकारों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी जाती है। कुछ दिनों पूर्व बालु माफिया एवं अवैध शराब धंधेबाजो के कारगुजारियों को प्रकाशित किया गया था। उस खबर में ग्रामीणों द्वारा प्रशासन की मिलीभगत होने का ब्यान दिया गया था। इसी खबर से नाराज थानाध्यक्ष रश्मी कुमारी ने पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने का धमकी दे डाली। जबकी यह बातें जगजाहिर है कि रश्मी कुमारी के आने के बाद से सीतामढ़ी थाना क्षेत्र में बालु माफिया एवं अवैध शराब धंधेबाजो का धंधा फल-फूल रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space