सदस्यता अभियान को लेकर सांसद ने किया कौआकोल का दौरा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सदस्यता अभियान को लेकर सांसद ने किया कौआकोल का दौरा
रौशन कुमार सोनू
कौआकोल(नवादा): भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे देश व्यापी सदस्यता अभियान को लेकर सोमवार को नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कौआकोल के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दरम्यान सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक एक व्यक्ति भाजपा का सदस्य बनकर पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करें। सांसद ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के अंदर केवल भारतीय जनता पार्टी ही कैडर आधारित पार्टी है। यह पार्टी वर्तमान में पूरे देश में अपना सर्वव्यापी और समावेशी स्वरूप बनाने में सफल रही है। आमजन में भाजपा के लिए स्वत: स्फूर्त भाव से सम्मान है। इस दरम्यान सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खड़सारी,सोखोदेवरा तथा सलैया गांव पहुंच कर दर्जनों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई। मौके पर भाजपा नेता व जिला पार्षद अजीत यादव,भाजपा के प्रखण्ड उपाध्यक्ष ज्योतिष कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space