महसई गुरुपर्व मेला को लेकर किया गया संगत का रंग-रोगन
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली 26 सितंबर से रजौली के महसई में लगने वाला महसई गुरुपर्व मेला को लेकर रजौली की ऐतिहासिक धरोहर उदासीन संप्रदाय की संगत का रंग-रोगन का कार्य किया गया है।
महसई गुरुपर्व मेला को उदासीन संप्रदाय के मठ संगत में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उदासीन संप्रदाय का मठ संगत के महंत निशांत दास उर्फ मोनी दास ने बताया कि 26 सितंबर से संगत में उदासीन संप्रदाय के संत श्रीचंद महाराज की पुण्यतिथि पर महसई गुरुपर्व मेला का आयोजन किया गया है। 27 सितंबर को संगत और गुरुपर्व मेला घूमने आने वाले श्रद्धालुओं के बीच कड़ा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। साथ ही श्रीचंद महाराज की पुण्यतिथि पर ब्रह्मभोज का भी आयोजन किया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space