नवादा काण्ड के सभी पीड़ित बेघर हुए परिवारों को जल्द मुआबजा दे सरकार : श्वेता सिंह यादव

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा : नवादा जिले के कृष्णानागर दलित बस्ती में दबंगो द्वारा 34 घरों को जलाकर राख़ कर 34 दलित परिवारों बेघर करने वाली नवादा काण्ड की घटना से आहत हुए पीड़ित परिवारों से शनिवार को कांग्रेस नेत्री सह फतेहपुर जिला पार्षद सदस्या श्वेता सिंह यादव ने कृष्णा नगर गांव पहुंचकर मुलाक़ात की एवं घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़ित परिवारो को हर तरह की सरकारी मुआवजा दिलाने एवं दोषियों को कठोर कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि श्वेता सिंह यादव गया जिले के वज़ीरगंज विधानसभा क्षेत्र की चर्चित महिला नेत्री है और फिलहाल फतेहपुर प्रखंड की जिला पार्षद है। जिन्होंने दलित बस्ती कृष्णा नगर के पीड़ित परिवारो से मुलाक़ात के बाद राज्य सरकार को निशाना बनाती हुई मीडिया को बताया कि यह घटना बिहार सरकार के कुशासन का जीता जागता उदाहरण पेश कर रहा है। जिसके शासन काल में अपराधी बेलगाम हो गए है पुलिस प्रशासन निकम्मे और भ्रष्टाचारी हो गए है। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की व्यथा सुनकर आँखों में आंसू आ गई कि किस तरह से दबंगो ने बन्दुक की नोक पर अनेको गरीब असहाय दलितों के आसियानो को उजाडा होगा। इस कृष्णा नगर की भूमि पर 50वर्षो से अपने आशियाने में दर्जनों घर मुसहर समुदाय के लोग निवास करते थे, जिसपर भू-माफिया नंदू पासवान का निगाह था और इससे पहले भी नवम्बर 2023 में यहाँ फायरिंग की घटना हुई थी, जिसपर पीड़ितों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी जिसपर अपराधियो का हौसला बुलंद था। अब सरकार इस पर अबिलम्ब दोषियों पर कार्रवाई करें और पीड़ित परिवार को घर सहित मुआबजा दे एवं मुख्य आरोपी सहित सभी दोषियों पर अबिलम्ब कार्रवाई करें। इस मौके पर कांग्रेस नेत्री सह जिला पार्षद के नेतृत्व में युवा समाजसेवी राजेश रंजन, देवेंद्र यादव, नीतीश कुमार, संजीत ठाकुर, दिलीप मांझी सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space