मंत्री रत्नेश सदा का नवादा आगवन पर उमड़ा जनसैलाब, बाबा दशरथ मांझी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा : कर्मवीर पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी जागृति मंच की ओर से गोनावां स्थित पर्तव पुरुष बाबा दशरथ मांझी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण बिहार प्रदेश के मधनिषेद उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा जी हाथों फीता काटकर प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके बाद मंत्री ने नगर भवन में जनता को सम्बोधित किया गया। जागृति मंच की ओर से प्रतीमा स्थल पर विश्राम गृह निर्माण, पेयजल आदि का मांग पत्र दिया गया। मंत्री ने हिसुआ प्रखंड के खानपुर गांव के महादलित टोला में जाकर शराबबंदी को लेकर जन जागरुकता कार्यक्रम किये। खासकर मुसहर समाज को शिक्षा पर जोर देने की बातें कही। इसके बाद मुफस्सिल थाना के कृष्णानगर महादलित टोला में दबंगों द्वारा आग लगाने का हाल चाल लिए। कार्यक्रम को मंच के संस्थापक कपिलदेव मांझी, रामबिलास मांझी, रामलाल मांझी,ईंदल मांझी,भोला मांझी,प्रमीला कुमारी, रंजन कुमार मांझी,चीतरघटी मुखिया लालमनि देवी, शिवानी कुमारी, दशरथ मांझी सकलदेव, सीताराम मांझी, कौग्रेस मांझी, जुलुस मांझी के आलावे बसंत मांझी सहित काफी संख्या में शिक्षा सेवक, विकास मित्र, ने भी सम्बोधित किया। इधर बिहार मुसहर शिक्षा सेवक संघ के प्रदेश सचिव सह दशरथ मांझी जागृति मंच सलाहकार समिति के जिला अध्यक्ष मुकेश मांझी ने शिक्षा सेवक के मांगों के समर्थन में माननीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षा सेवक को शिक्षा का दर्जा देने,विधालय में समायोजन करने, सर्विस बुक निर्गत करने, महिला शिक्षा सेविकाओं को विशेषा अवकाश देने आदि मांगें शामिल है। जनक मांझी शिक्षा सेवक,रिचु देवी, समाज सेवी,लैलुन मांझी शामिल थे। हिसुआ के खानपुर महादलित टोला में शराबबंदी के तहत जागरुकता कार्यक्रम कर नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें शिक्षा सेवक विकास मित्र जीविका कर्मी शामिल थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space