गोविंदपुर प्रखंड सभागार भवन मे पंचायत समिति की किया गया बैठक।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
गोविंदपुर, नवादा:- गोविंदपुर प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक बीडीओ कुमार शैलेंद्र एवं प्रमुख रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में हुई जहां मौके पर कई विभाग के अधिकारी जिसमें बीपीआरओ मुकेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर रविंद्र कुमार विश्वकर्मा, बिजली विभाग के जेई भरत शर्मा, बीसीओ शशिकांत निराला, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ऋषभ कुमार, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड कोऑर्डिनेटर अनीश कुमार, प्रखंड नाजिर सुदर्शन कुमार के अलावा जनप्रतिनिधि उप प्रमुख कौशल्या देवी, मुखिया मनोज कुमार, मिनती देवी, अनुज सिंह, चमारी राम, सुनील कुमार के अलावा पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साव,दिलीप राम, मनोज वर्मा, अनिल रविदास आदि उपस्थित रहे वहीं पीएचईडी विभाग एवं पीडीएस गोदाम मैनेजर अनुपस्थित रहने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की.
बैठक में शिक्षा विभाग, मनरेगा, आंगनबाड़ी एवं पीएचईडी विभाग का मुद्दा छाया रहा. बैठक में सदस्यों ने जनहित के कई मुद्दों को उठाया. सरकंडा पंचायत मुखिया चमारी राम ने अपने प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में चल रहे मध्यान भोजन का जांच करने एवं अपने पंचायत में पीएचईडी अंतर्गत नल जल योजना की बदतर स्थिति का मामला सदन में उठाया वहींं गोविंदपुर पंचायत मुखिया अनुज सिंह ने कहा कि पंचायत में पीएचईडी अंतर्गत जो भी चापाकल खराब पड़े हुए हैं उसका शीघ्र मरम्मती कराया जाए. सदन में कई पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य मनोज वर्मा ने मनरेगा योजना में भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाया कहा की किसी पंचायत में अधिक तो किसी पंचायत में कम भुगतान किया गया है वही गोविंदपुर पंचायत मुखिया अनुज सिंह ने कहा कि मुखिया के द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान नहीं किया गया है. बैठक में मुखिया मिनती देवी, मनोज कुमार, सुनील कुमार एवं अन्य ने अपने पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का मुद्दा उठाया ताकि अन्य पंचायत में फैले डायरिया का प्रकोप से बचा जाएगा. बैठक में पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साव,दिलीप राम, रेखा देवी, मनोज वर्मा, अनिल रविदास ने शिक्षा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य, मनरेगा योजना पर चर्चा व बहस हुई.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space