*नवादा में महादलित बस्ती पर दबंगों का कहर , 80 से अधिक झोपड़ीनुमा मकान को किया आग के हवाले |

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":4036924,"total_draw_actions":3,"layers_used":2,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"transform":1,"draw":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा में महादलित बस्ती पर दबंगों का कहर , 80 से अधिक झोपड़ीनुमा मकान को किया आग के हवाले* |
अनुसूचित जाति /जनजाति संघर्ष मोर्चा नें मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर करवाई और पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की किए मांग* |
- नवादा / बिहार* : नवादा के दलित बस्ती में दबंगों ने कहर बरपाया है,जहां 80 घरों से अधिक झोपड़ीनुमा मकान को आग के हवाले कर दिया गया है.वहीं घर में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है ,वहीं इस आगलगी में कई मवेशियों को भी जलकर मरने की सूचना है। आगलगी से सैकड़ों परिवार बेघर होकर रोड पर आ गए है .सूचना पाकर जिले के आलाधिकारियों समेत कई थाने की पुलिस दल -बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के समझाने और स्थिति नियंत्रण करने में जुटी है .
आपको बता दें कि यह घटना बिहार, नवादा जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर टोले में घटी है. बताया गया कि यह टोला में लगभग 80 घरों से अधिक महादलित परिवार रह रहे थे, उक्त घटना को लेकर अनुसूचित जाति /जनजाति संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजय पासवान उर्फ़ डी सी एवं चन्दन कुमार चौधरी, सचिव अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष मोर्चा नें बताया की उक्त घटना की नवादा पुलिस प्रशासन गंभीरता पूर्वक जाँच करे और दोषियों पर उचित करवाई करे |साथ ही जिला प्रशासन शीघ्र ही महादलित परिवार को रहने की व्यबस्था करे और पीड़ित परिजनों को अति शीघ्र मुआवजा दे |

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space