ईद मिलाद उन नबी व विश्वकर्मा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली थाना परिसर में रविवार को रजौली सीओ मोहम्मद गुरफान मझहरी की अध्यक्षता में विश्वकर्मा पूजा एवं ईद उल नबी को लेकर की गई शांति समिति की बैठक किया गया जहां इस बैठक में थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय के दर्जनों लोग शामिल हुए। वही उपस्थित लोगों को रजौली सीओ मोहम्मद गुरफान मझहरी और थाना प्रभारी राजेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा पूजा एवं ईद उल नबी को बिल्कुल निष्ठा पूर्वक भाईचारा निभाते हुए शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। ताकि हमारे थाना क्षेत्र का नाम रोशन हो। हालांकि अभी तक रजौली थाना क्षेत्र में जो भी त्योहार का आयोजन हुआ है वह बिल्कुल शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है। जिसे लेकर समाज के लोग बधाई के पात्र हैं। आगे भी आप लोग से मेरा अपील है की ईद उल नबी एवं विश्वकर्मा पूजा पूरी तरह से शांतिपुर माहौल में संपन्न करें। अगर कहीं किसी प्रकार की हुड़दंग होती है तो तुरंत मुझे सूचित करें। जुलूस के आयोजन को निर्देश दिया गया कि जुलूस में लाइसेंस धारी सभी नियमों का अनुपालन करेंगे जुलूस निकालने को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है अभी तक पाचंबा मननपुर मसई हरदिया चमोथा अम्मा इत्यादि गांव के लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है इस मौके पर रजौली पूर्वी पंचायत के सरपंच मनीष कुमार रजौली पश्चिम के मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह के साथ कई गण मन लोग उपस्थित थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space