चिरैला स्कूल के समीप 3 एकड़ 36 डिसमिल परती जमीन पर बनें खेल का मैदान,ग्रामीण

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत चिरैला विद्यालय के समीप लगभग 3 एकड़ 36 डिसमिल परती पड़ा हुआ है।इसको लेकर ग्रामीणों के अलावे स्कूल के तत्कालीन प्रधानाध्यापक राजीव कुमार के द्वारा भी पत्राचार किया जा चुका है।बावजूद अबतक प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई धरातल पर नहीं देखने को मिली है।ग्रामीण मुन्ना सिंह ने बताया कि विद्यालय के बगल में खाली पड़ी जमीनों को सड़क किनारे दर्जनों दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया जा रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि यहां के स्थानीय बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है,किन्तु इन्हें सुविधा नहीं मिल पा रही है।जिसके कारण खेल के क्षेत्र में रजौली ही नहीं नवादा समेत बिहार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि बेकार पड़े परती जमीन का बाउंड्रीवाल एवं समतलीकरण कर देने से स्कूली बच्चों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण बच्चों को काफी सहूलियत होगी।साथ ही खेल के मैदान का बहुत महत्व है, क्योंकि ये बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके विकास के लिए जरूरी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space