नवादा जा रही बस से पुलिस ने तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया,24 लीटर विदेशी शराब जब्त

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली थाना क्षेत्र के न्यू बायपास के समीप शनिवार को एसआई सत्येन्द्र सिंह ने पुलिस बलों के सहयोग से 24 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार लोगों को थाना परिसर लाया गया।मिली जानकारी के अनुसार तीन लोग शराब को बैग में भरकर चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी को पार करने के उद्देश्य से कोडरमा की एक ट्रेन में चढ़े।वे लोग ट्रेन से फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गए एवं फतेहपुर रेलवे स्टेशन से टेम्पो पर सवार होकर सिरदला पहुंचे।सिरदला पहुंचने के बाद तीनों ने सिरदला बस स्टैंड से नवादा की ओर जाने वाली भोले शंकर नामक बस में बैठ गए।उसके बाद बस जब रजौली बायपास पहुंची,तो बायपास में पहले से तैनात पुलिस बलों ने बस में सवार तीनों शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में तीन लोगों के पास रहे बैग से कुल 24 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।गिरफ्तार लोगों की पहचान गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के जमालचक गांव निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार व राहुल कुमार एवं नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के नीमा गांव निवासी विनोद प्रसाद के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब में मैजिक मोमेंट्स एवं इम्पेरियल ब्लू आदि नामक कम्पनी के शराब शामिल है।जब्त शराब एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही कहा कि तीनों गिरफ्तार लोगों को रविवार को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space