जनता दरबार में दो मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन,एक नए मामले में नोटिस

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली थाने में शनिवार को अंचलाधिकारी मो गुफरान मजहरी एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया जाता था।इस दौरान अंचल नाजिर शिवशंकर कुमार भी मौजूद रहे।सीओ ने बताया कि अंचल क्षेत्र से जमीन से संबंधित विवाद के तीन मामले जनता दरबार में पहुंचे थे।जिसमें घसियाडीह निवासी टिंकू कुमार का जमीनी विवाद राहुल मांझी,अमावां पूर्वी पंचायत निवासी राजाराम चौधरी का जमीनी विवाद सत्येन्द्र यादव एवं तिलैया गांव निवासी मथुरा दास का जमीनी विवाद रविंद्र कुमार के साथ था।जनता दरबार में घसियाडीह और अमावां पूर्वी से आये दो मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया एवं तिलैया गांव से एक मामले में द्वितीय पक्ष की अनुपस्थिति के कारण उसे नोटिस किया गया है।उन्हें अगले शनिवार को लगने वाली जनता दरबार में हाजिर होने को कहा गया है।बताते चलें कि सरकारी निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगा कर विवादित मामलों का निष्पादन अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के द्वारा करना है।प्रत्येक शनिवार की तरह इस बार भी जनता दरबार लगाया गया।जिसमें रैयती भूमि से सम्बंधित विवादों को निराकरण किया गया।साथ ही आमलोगों से अपील किया गया कि वे जमीन से सम्बंधित विवाद को लेकर आपस मे झगड़ा न करें,बल्कि थाना परिसर में लगने वाले जनता दरबार में आएं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space