जमुनदाहा के जंगल में आदिवासी मजदूरों के द्वारा हिरण का शिकार, सींग बरामद.. तस्करी की आशंका

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा जिला के रजौली में वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक कर रही है. ताकि वन्यजीवों के अवैध शिकार पर रोक लगाया जा सके. लेकिन जंगली क्षेत्रों में आये दिन वन्यप्राणियो की निर्मम तरीके से शिकार कर दिया जा रहा है. जिससे वन्यजीवों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. कुछ ऐसा ही मामला रजौली वनक्षेत्र के जमुनदाहा जंगल से प्रकाश में आया है, जहां हिरण के सींग मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. हिरण के सींग मिलने से कई तरह के अफवाहों का बाजार गर्म है. सींग बरामद होने की सूचना पर जमुनदाहा जंगल पहुंचे वन विभाग की टीम ने हिरण के सींग को जप्त कर वन परिसर रजौली लाया है. वहीं इस संबंध में रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से आये आदिवासी मजदूरों के द्वारा हिरण का शिकार किया जा रहा है.
सूचना के आलोक वन विभाग के कर्मियों को जमुनदाहा पीएफ के पास भेजा गया और हिरण के सींग को जब्त कर वन विभाग रजौली लाया गया है. हिरण के शिकार में शामिल को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है. बहुत जल्द ही हिरण के अवैध शिकार में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space