बोकारो से पटना जा रही शिव गंगा बस से रजौली उत्पाद जांच चौकी पर भारी मात्रा में शराब जप्त

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार वृहत पैमाने पर किया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा इसे सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार छापेमारी और धरपकड़ किया जा रहा है ,बावजूद शराब माफिया अलग-अलग हाईटेक तरीके से बिहार के दूसरे राज्यों से शराब का तस्करी कर बिहार में खपा रहे हैं। झारखंड़ के रास्ते बिहार के नवादा स्थित रजौली चेकपोस्ट पर लगातार वाहनों से शराब की खेप पकड़ा रहा है। गुरुवार की सुबह भी एक लक्जरी बस से उत्पाद विभाग की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है ,वहीं बस को भी जप्त करते हुए ड्राईवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया है।
रजौली उत्पाद निरीक्षक संगम कुमार विद्यार्थी ने बताया कि लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि लक्जरी बस से शराब लाया जा रहा है ,जिसके निशानदेही पर गुरुवार को एक टीम बनाकर सभी बसों को बारी बारी से गहन जांच किया गया . जांच के क्रम में बोकारो से पटना जाने वाली शिव गंगा नामक बस (बीआर 27पी 9385) से बड़े -बड़े थैले और कार्टून में रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया गया है ,वहीं उस बस का ड्राईवर रघुवीर कुमार पिता रामप्रवेश गोप जोनालंदा जिले के चंडी थानाक्षेत्र अंतर्गत सतबहरी धर्मपुर ग्राम निवासी एवं खलासी सतेंद्र कुमार पिता अर्जुन सिंह जो नालंदा के हीं दीपनगर थानाक्षेत्र के बेरौटी इंद्रपुर ग्राम निवासी है ,उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया उनके पास से दो मोबाईल भी जप्त किया गया है उत्पाद जांच निरीक्षक ने बताया कि लक्जरी बस शिव गंगा से ब्लंडर प्राईड विदेशी शराब की 750 एमएल की 124 बोतल ,आईकॉनिक बाईट शराब की 750 एमएल की 40 बोतल ,रॉयल स्टैग की शराब 375 एमएल की 117 बोतल तथा बैड मंकी नामक बीयर 500 एमएल की दो बोतल जप्त किया गया है .शराब को बस की डिक्की में रखकर लाया जा रहा था . बहरहाल पुलिस शराब और बस को जप्त कर लिया है ,वहीं ड्राईवर और खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है .

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space