जिला पत्रकार संगठन नें किया वृक्षारोपण, कहा स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण जरूरी

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
हिसुआ ( नवादा ) : जिला पत्रकार संगठन की हिसुआ इकाई ने वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा बनाए रखने का संकल्प लिया।
संघ के हिसुआ इकाई के अध्यक्ष उदय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कई किस्म के छायादार पौधों को लगाया गया। मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि आज के भौतिक परिवेश में कराये जा रहे विकास कार्यों को लेकर धड़ाधड़ वृक्षों की कटाई हो रही है। जिसके कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है।
समय रहते अगर लोग वृक्षारोपण के प्रति जागृत नहीं हुए तो धीरे-धीरे धरती से हरियाली समाप्त हो जाएगी जिसके कारण लोगों का जीना दुश्वार हो जाएगा।
मौके पर नगर के अस्पताल परिसर स्थित पार्किंग स्थल के समीप और वार्ड नंबर 27 नंदलाल बिगहा आंगनबाड़ी केंद्र के चारों ओर नीम, अशोक और विभिन्न प्रजातियों के 150 पौधों को लगाया गया साथ हीं इन पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।
मौके पर उदय सिन्हा, अलोक वर्मा, रौशन कुमार, प्रशांत कुमार, बंटी सिंह, तरुण कुमार टीपू मौसम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space