नवादा में टेम्पों से 287 लीटर शराब जप्त ,दो कारोबारी गिरफ्तार मेसकौर(नवादा) : नवादा पुलिस पूर्ण शराबबंदी को शक्ति से
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा में टेम्पों से 287 लीटर शराब जप्त ,दो कारोबारी गिरफ्तार
मेसकौर(नवादा) : नवादा पुलिस पूर्ण शराबबंदी को शक्ति से लागू करने को लेकरकटिबद्ध है ,लगातार क्षेत्र में शराब का आयात-निर्यात ,भंडारण ,निर्माण ,बिक्री एक शराब सेवन को लेकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मेसकौर प्रखंड अंतर्गत सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पो से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है। इस दरम्यान दो करोबारी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि लखौरा मोड़ के समीप सोमवार की सुबह एक टेम्पों को रुकवाकर जांच किया गया, जिसमें टेंपो के पीछे की सीट के नीचे से बोरे में भरा हुआ 287 लीटर देशी शराब जप्त किया गया है. सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया, जिसमें दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान विनय कुमार पिता बिरजू पासवान के रूप में किया गया ,जो ग्राम चाकसेब थाना वजीरगंज जिला गया एवं कुंदन कुमार पिता सदन मांझी ग्राम बेला थाना बेला जिला गया का रहने वाला है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया है तथा वाहन को जप्त कर सुरक्षित स्थान पर थाने में रखा गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space