रेलवे पुल बनने से तेज गति से होगा नवादा का विकास : मंत्री

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा : नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि नवादा शहर में लगने वाली जाम की समस्या से निजात के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है । नवादा से पूर्व दिशा की ओर जाने वाली सड़क के बीच में रेलवे फाटक रहने से काफी समय तक जाम की समस्या लगती थी। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी । नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बुधवार को केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इस पर पौने दो सौ करोड़ की लागत से रेल ओवर ब्रिज निर्माण करने की स्वीकृति देने के साथ-साथ पैसे भी जारी कर दिए हैं । प्रभारी मंत्री ने कहा कि नवादा वासियों के द्वारा बहुत दिनों से इस समस्या को उठाया जा रहा था। इसके समाधान के लिए सांसद, विधायक , आम जनमानस के साथ-साथ मेरी ओर से भी यह प्रयास किया गया की नवादा के विकास के लिए रेल ओवर ब्रिज का निर्माण बहुत ही जरूरी है । जिसे केंद्र और राज्य सरकार ने बनाने की सहमति देते हुए पैसे भी जारी कर दिए हैं । प्रभारी मंत्री नवादा वासियों की ओर से केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है । प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने कहा कि ऐसे कई विकास के कार्य नवादा में लगातार किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य कई समस्याओं का भी निष्पादन किया जाएगा। प्रभारी मंत्री गुरुवार को नवादा परिसदन में प्रेस वार्ता कर रहे थे। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता , जदयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी के साथ ही विजय पांडेय , अफ़रोज़ा खातून, जितेंद्र पासवान, अभिजीत सिन्हा, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space