सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी /एसटी आरक्षण के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ 21अगस्त को भारत बन्द का किया आह्वान

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा : अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष मोर्चा द्वारा मंगलवार को मशाल जुलुस निकाला गया। अध्यक्ष संजय पासवान उर्फ़ डी. सी नेतृत्व में अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ के विरोध में 21 अगस्त बुधवार को भारत बन्द नवादा बंद किया जाएगा।
एससी/एसटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ़ डी सी पासवान नें कहा की आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं होगा। यह फैसला दलित और आदिवासी विरोधी है जिससे पुरे भारत में आक्रोश है। एससी/ एसटी संघर्ष मोर्चा सचिव ने कहा कि आरक्षण का आधार आर्थिक आधार पर नहीं मिला था, जो क्रीमीलेयर लागु करेंगे बल्कि सामाजिक शोषण छुआछूत के आधार पर आरक्षण दिया गया था। इसलिए अभी हमलोगो को पचास साल और आरक्षण देना होगा, तभी हमारा दलित आदिवासी समाज के मुख्य धारा में आएंगे।
मशाल जुलुस में सुबोध कुमार उर्फ़ जौनी रविदास 28 न. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि,पड़कन चौधरी,धर्मदेव पासवान दलित मानवाधिकार, बिल्लू चौधरी,अरविन्द दास, लक्की पासवान, सीता राम चौधरी,संजय रविदास, अनुज चौधरी, उमेश चौधरी, प्रो. अयोध्या पासवान, प्रो. बिशुनदेव पासवान,राज किशोर दास, मानवाधिकार, बिल्लू चौधरी, चन्द्रिका चौधरी अध्यक्ष पासी समाज, पासवान समाज रविदास समाज,मांझी समाज के अलावे कई लोग मशाल जुलुस में शामिल हुए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space