नवादा के व्यवसायी की पुण्यतिथि में शामिल हुए सांसद और प्रभारी मंत्री

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा : नवादा के प्रसिद्ध व्यवसायी स्वर्गीय गुलाबचंद साहू की 26वीं पुण्यतिथि में शामिल हुए नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार । उपस्थित जन समुदाय को कारू साहू सेवा सदन में संबोधित करते हुए विवेक ठाकुर ने कहा कि आज पुण्य आत्मा का किए गए कार्यों का परिणाम है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग 26 वी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे हैं ।
विवेक ठाकुर ने इस मौके पर कारू साहू सेवा सदन परिसर में वृक्षारोपण भी किया । साथ ही साथ बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। भाजपा नेता रवि गुप्ता के दादाजी स्वर्गीय गुलाबचंद साहू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि उनके पुण्य प्रताप से ही उनके बाल बच्चे परिजन आगे बढ़ रहे हैं । ऐसे लोगों का कृपा सदैव हम लोगों के साथ बनी रहे, ताकि यह जीवन चलता रहे। प्रेम कुमार ने कहा कि स्वर्गीय गुलाब चंद साहू के बारे में काफी ख्याति सुनी थी, आज पुण्यतिथि के मौके पर देखने को भी मिल रही है। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे । भाजपा नेता एवं कार्यक्रम के आयोजक रवि गुप्ता ने कहा कि हमारे दादाजी स्वर्गीय गुलाबचंद साहू नवादा के प्रसिद्ध व्यवसायी थे । इनकी मृत्यु के उपरांत प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष पढ़ने वाले बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकों का भी वितरण किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर रवि गुप्ता के पिताजी अंबिका प्रसाद भी मौजूद होकर आगंतुकों का स्वागत करते दिखे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space