रजौली इंटर विद्यालय के मैदान में एसडीओ ने फहराया तिरंगा

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा जिला के रजौली में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर रजौली इंटर विद्यालय के मैदान में बृहस्पतिवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने झंडा तोलन किया। इस दौरान एसडीपीओ गुलशन कुमार उनके साथ उपस्थित रहे। एसडीओ और एसडीपीओ ने मैदान में पहुंचने के साथ ही मैदान में खड़े परेड में भाग लेने वाले स्कूल के छात्र छात्राओं का सलामी लिया।उसके बाद मंच पर पहुंचकर उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पर झंडा तोलन किया और राष्ट्रीय गान के बाद एसडीओ ने अपना अभि भाषण में रजौली अनुमंडल क्षेत्र में सरकार के चल रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी दिया। एसडीओ ने कहां की रजौली अनुमंडल के सभी सातों प्रखंडों में राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे।
सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और मैं समय-समय पर सभी प्रखंडों में घूम कर सभी काम का स्वयं निरीक्षण करता हूं।ताकि सरकार के द्वारा गरीब तबके व वंचित लोगों के लिए जो भी योजना चलाया जा रहा है, उन्हें सही तरीके से उसका लाभ मिल रहा है,या नहीं मिल रहा है मैं इसका बार-बार निरीक्षण करके देखते रहता हूं। अपने भाषण के दौरान एसडीओ ने देश के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतों को भी नमन किया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space