मजदुर दिवस के मौके पर राजद प्रवक्ता चन्दन चौधरी ने मजदूरों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित!

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मजदुर दिवस के मौके पर राजद प्रवक्ता चन्दन चौधरी ने मजदूरों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित!
रजौली(नवादा) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंधरवारी मोड़ पर राजद प्रवक्ता सह युवा राजद जिला प्रधान महासचिव चन्दन चौधरी ने मजदूर दिवस के मौके पर दो दर्जन से अधिक मजदूरों को अंगवस्त्र गमछा देकर मजदूरों को सम्मानित किया और कहा देश की उन्नति और विकास में मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान होता है, आज जब हम विकास की बात करते हैं — स्मार्ट सिटी, हाईवे, बड़ी बड़ी इमारतें, ब्रिज, स्टार्टअप्स — तो उसके पीछे वही मेहनतकश लोग हैं जिनके हाथों में छाले हैं और आँखों में सपने होते हैं। हमारे देश की आर्थिक तरक्की में मजदूरों का योगदान अमूल्य है।
मई दिवस के अवसर पर हमें इन मेहनतकश लोगों के समर्पण और त्याग को सलाम करना चाहिए। सरकारों और समाज का कर्तव्य है कि वे श्रमिकों के हितों की रक्षा करें और उन्हें सम्मानजनक जीवन प्रदान करें। मजदूर दिवस हमें यह याद दिलाता है कि कोई भी राष्ट्र तभी समृद्ध बन सकता है जब उसके श्रमिक वर्ग को सम्मान, सुरक्षा और उचित जीवन स्तर मिले। हमारे देश को आगे बढ़ाने वाले इन सच्चे नायकों को हमारा नमन, और हम यह संकल्प लेते है कि इनके अधिकारों की सदैव रक्षा करेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space