24 फरवरी को होगा नवादा में बहुजन भाईचारा सम्मेलन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
24 फरवरी को होगा नवादा में बहुजन भाईचारा सम्मेलन
भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) और आजाद समाज पार्टी (कां) के तत्वाधान मे बहुजन भाईचारा सम्मेलन का आयोजन नवादा जिले के निभा सिनेम हॉल में किया गया है। इस आयोजन का नेतृत्व भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह, भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव कमल सिंह वालिया के द्वारा पूरे बिहार में बहुजन भाईचारा सम्मेलन किया जा रहा है । भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 24 फरवरी दिन सोमवार को नवादा जिले के निभा सिनेमा हॉल में बहुजन भाईचारा सम्मेलन होने जा रहा है।
जिसमें बिहार प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी के अमर ज्योति, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत चौधरी, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद, शामिल होगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे बहुजन भाइयों को आज भी उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है। शोषित वंचितों की हक की लड़ाई लड़ने वाले भीम आर्मी के लोगों ने ठान लिया है कि इस सोई हुई डबल इंजन की बेकार सरकार को सत्ता से बाहर निकाल फेकना है। विगत कई वर्षों से नवादा में बहुजनों के ऊपर हो रहे जुल्म अत्याचार के खिलाफ भीम आर्मी हमेशा प्रमुखता से आवाज उठाते रही है और लोगों को न्याय दिलाने का भी काम किया है। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी के संस्थापक व नगीना लोकसभा सांसद यूपी चंद्रशेखर आजाद दिल्ली में बहुजन की आवाज को प्रमुखता से उठा रहे हैं।वहीं जिला अध्यक्ष ने बहुजन साथियों से निवेदन किया है कि नवादा में होने वाले बहुजन भाईचारा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोग पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाए। इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत चौधरी, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हीरा रविदास, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, भीम आर्मी जिला महासचिव पिंटू कुमार दास, भीम आर्मी जिला सचिव रवि रंजन कुमार,जिला मीडिया प्रभारी रंजय कपूर, के साथ जिला सभी प्रखंड अध्यक्ष जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space