लग्जरी कार से 95 बोतल व 48 टेट्रा पैक बरामद,दो धंधेबाज गिरफ्तार,भेजे गए जेल

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फोटो-जब्त शराब व कार के साथ गिरफ्तार धंधेबाज एवं उत्पाद बल
लग्जरी कार से 95 बोतल व 48 टेट्रा पैक बरामद,दो धंधेबाज गिरफ्तार,भेजे गए जेल
सनोज कुमार संगम
रजौली थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमावर्ती स्थित चितरकोली समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने बुधवार की देर शाम एक लग्जरी कार से 95 बोतल शराब एवं 48 टेट्रा पैक विदेशी शराब विदेशी बरामद किया है।साथ ही दो शराब धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया गया।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बालों के सहयोग से झारखण्ड की ओर से आने वाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है,जिसका नेतृत्व उत्पाद एसआई बब्लू कुमार के द्वारा किया जाता है।बुधवार किबजांच के क्रम में एक लग्जरी कार संख्या जेएच01बीवाई9833 से ब्लेंडर्स प्राइड के 750 एमएल के 11 बोतल,रॉयल स्टेज के 750 एमएल के 72 बोतल,ऑफिसर चॉइस के 750 एमएल के 12 बोतल एवं 180 एमएल वाले 48 टेट्रा पैक बरामद किया गया है।साथ ही कार में सवार रहे दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार युवकों की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के खखरी गांव निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्र सोहित कुमार एवं अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुहिला गांव निवासी रंजीत सिंह के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जबय शराब व कार के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है।वहीं गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।इस मौके पर उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी,एएसआई राकेश कुमार,एएसआई बिशु हेम्ब्रम,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space