हरदिया में जन आरोग्य समिति द्वारा जनसंवाद का किया गया आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फोटो-जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते सिविल सर्जन,पीएचसी प्रभारी,मुखिया व अन्य
हरदिया में जन आरोग्य समिति द्वारा जनसंवाद का किया गया आयोजन
सनोज कुमार संगम
रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जन आरोग्य समिति द्वारा जन संवाद का आयोजन किया गया।इस जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल ने की।इस कार्यक्रम में एसीएमओ बृज बिहारी सिंह,पीएचसी प्रभारी डॉ. सौरव कुमार निराला,मुखिया पिंटू साव,डॉ. प्रिया पर्शुन,डॉ. मो. जहांगीर आलम, लपॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे और शीला कुमारी समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।जन संवाद के दौरान सीएचओ सोनालिका कुमारी ने समुदाय को स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जन आरोग्य समिति के प्रयासों से ओपीडी सेवाओं में वृद्धि हुई है और प्रतीक्षालय,शेड निर्माण तथा जल आपूर्ति जैसी सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।इस कार्यक्रम में समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए,उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना गया।लोगों ने केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सेवाएं शुरू करने की मांग की,जिस पर सिविल सर्जन महोदया ने आश्वाशन व्यक्त की।इसके अलावे जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही कठिनाइयों,पेबर ब्लॉक की स्थापना और स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याओं को भी उठाया गया।पैनल ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इस संवाद का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था।कार्यक्रम में बीसीएम किरण गुप्ता,लेडी सुपरवाइजर शीला कुमारी,युवा साथी पूजा सिंह,मौसम,सानिया,जीएनएम अरुण कुमार,एएनएम, जीएनएम एवं आशा सहित लगभग 113 लोग उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space