निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में 3 वर्षीय बच्ची की गिरने से हुई मौत,परिजनों में शोक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
फोटो-रोते बिलखते परिजन
निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में 3 वर्षीय बच्ची की गिरने से हुई मौत,परिजनों में शोक
सनोज कुमार संगम
रजौली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में सती स्थान मोहल्ले में गुरुवार के दिन लगभग 10 बजे निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में भरे पानी में एक बच्ची के गिरने से दम घुटने से मौत हो गई।मृतक की पहचान कुंदन पंडित की तीन वर्षीय पुत्री मीठी के रूप में हुई है।मृतक के परिजनों ने बताया कि कुंदन पंडित अपने घर में शौचालय निर्माण करवा रहे थे।घर में बन रहे शौचालय की टंकी में पानी भरा हुआ था,किन्तु ऊपर प्लेट नहीं डाला गया था।इसी बीच तीन वर्षीय मीठी खेलते हुए पानी की टंकी में जा गिरी,जिसकी जानकारी घरवालों को बच्ची को ढूंढने के दौरान हुई।टंकी की पानी में डूबे बच्ची को परिजनों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया।वहीं अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक अमरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्ची मृत अवस्था में अस्पताल लायी गयी थी।चिकित्सक द्वारा बच्ची के मृत बताए जाने के बाद परिजनों में मातम छा गया।वहीं परिजन रोते-बिलखते मृत बच्ची को अपने घर चले गए।मृतक बच्ची के पिता कुंदन पंडित ने बताया कि उनकी दो बेटियों में बड़ी बेटी अनुष्का पांच वर्ष की है एवं तीन वर्षीय छोटी बेटी मीठी की मौत पानी के टंकी में गिरने से मौत हो गई।बच्ची की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी-
इस बाबत अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।मृतक बच्ची के पोस्टमार्टम एवं प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद अग्रतर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।साथ ही बताया कि पानी में डूबने के कारण हुई मौत को लेकर आपदा के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि दिए जाने का प्रावधान है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष –
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे पुलिस बलों के साथ पीड़ित परिजनों से मिले।किन्तु परिजनों द्वारा मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहमति नहीं दी गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space