नवादा के महान विभूति और जननायक पूर्व विधायक स्व. कृष्णा प्रसाद की 31 वीं पुण्यतिथि मनाया गया

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा के महान विभूति और जननायक पूर्व विधायक स्व. कृष्णा प्रसाद की 31 वीं पुण्यतिथि मनाया गया
सनोज कु संगम
नवादा में सोमवार को व्यवहार न्यायालय के समक्ष उनके स्मारक स्थल पर संवेदनापूर्ण किन्तु उत्सवी माहौल में मनाई गई । कई सत्रों में विभाजित पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता स्वंय एमएलसी अशोक यादव ने की जबकि मंच का संचालन निष्ठावान कार्यकर्ता प्रो. जितेंद्र यादव ने किया । कार्यक्रम का प्रारंभ स्व कृष्णा प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुआ जिसमें उनके सुपुत्र एमएलसी अशोक कुमार , धर्मपत्नी प्रमिला देवी , विधायक विभा देवी समेत राजबल्लभ परिवार के सदस्यों ने पूजा पाठ करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की
स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी भीड़ देखी गई जो जिले के विभिन्न हिस्सों से आये हुए थे । इस सत्र में सर्वदलीय जमावड़े का अद्भुत नजारा देखा गया जिसमें दलीय भावनाओं से ऊपर उठकर बीजेपी , कांग्रेस , जदयू , आरजेडी , सीपीआई , सीपीएम , माले समेत कईपार्टियों व जनसंगठनों के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए । दूसरे सत्र में विशाल पांडाल के विस्तारित मंच पर उद्बोधन सत्र एवं सांस्कृतिक सत्र आरंभ किया गया जिसमें जिले के नामचीन कलाकार जितेंद्र-धर्मेन्द्र की जोड़ी ने कार्यक्रम को सुमधुर गीत-संगीत में ढाल दिया । स्व कृष्णा बाबू के अवदानों को लोकधुन में पिरो कर इस जोड़ी ने खूब तालियाँ बटोरी । उद्गार सत्र के दौरान वक्ताओं ने स्व. कृष्णा प्रसाद के राजनितिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक अवदानों को स्मरण करते हुए कई ऐतिहासिक प्रसंगों का जिक्र किया । खासकर बिहार में प्रथम बार लालू सरकार के गठन में उनकी भूमिका को साहसिक एवं अविस्मरणीय बताया गया । वक्ताओं ने उनकी लोकप्रियता के कारणों को उजागर करते हुए कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास की रूप-रेखा उनके मस्तिष्क में छपी हुई थी जिसे धरातल पर उतारने की तैयारी सामने था किन्तु काल के ग्रास ने उन्हें अचानक लील लिया जो जिले के लिए बड़ी क्षति थी । हालांकि पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने उनके विरासत को सफलता पूर्वक संभाला किन्तु उन्हें भी राजनीतिक कोपभाजन का शिकार होना पड़ा । लोगों ने कृष्णा बाबू की विरासत को ज्यादा से ज्यादा ऊंचाई तक पहुँचाने का दायित्व विधायक विभा देवी एवं एमएलसी अशोक कुमार के कन्धों पर शौंप दिया । तीसरे सत्र में मुफ़्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन एमएलसी द्वारा किया गया जिसमे आम लोगों को कई प्रकार की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गई । खास कर हिमोग्लोबिन , ब्लड सुगर , ब्लड प्रेसर मूत्र रोग आदि की जांच एवं उपचार की सेवा उपलब्ध कराइ गई । चिकित्सा शिविर में जिले के नामचीन चिकित्सक डॉ रवीश कुमार , डॉ पीएस चौधरी , डॉ आनंद भूषण , डॉ कल्याणी कला , डॉ गिरिजेश कुमार , डॉ नीरज कुमार एवं डॉ नितीश कुमार ने मुफ़्त चिकित्सा सेवा प्रदान कर दवाइयाँ उपलब्ध कराई । इस दौरान सामूहिक भंडारे का कार्यक्रम भी चलता रहा जिसमें हजारों हजार की संख्या में लोगों ने भोज का आनंद लिया । इस भव्य समारोह में रजौली विधायक प्रकाशवीर , पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव , जदयू जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी , कांग्रेस के मंटन सिंह , राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव , डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह , ब्रजेंद्र कुशवाहा , डॉ विक्रम यादव, मथुरा यादव ,उमेश यादव , प्रिंस तमन्ना , रामदेव यादव, जयशंकर चंद्रवंशी , अरविंद चंद्रवंशी , उमेश चौरसिया , अजय कुशवाहा , जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी , उपाध्यक्ष निशा चौधरी , मनोज सिंह, विद्याभूषण केवट , वीणा देवी , दशरथ प्रसाद यादव , भाजपा महिला मोर्चा के गौरी देवी , जदयू के शोभा देवी डॉ ए के अरुण , शंभू मालाकार , बाल्मीकि यादव , मंटन सिंह , क्रांति केवट , अरविंद मिश्रा , नंदकिशोर बाजपेई समेत सैकड़ों वरिष्ठ नेताओं ने मंच से अपना उद्गार व्यक्त किया और स्व कृष्णा बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space