रजौली में धूमधाम से मनाया गया बाबा बख्तौर महोत्सव,कलाकरों के भक्ति गानों पर झूम उठे ग्रामीण

oplus_0
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रजौली में धूमधाम से मनाया गया बाबा बख्तौर महोत्सव,कलाकरों के भक्ति गानों पर झूम उठे ग्रामीण
सनोज कु संगम
रजौली वसंत पंचमी के पावन अवसर पर रविवार को रजौली प्रखण्ड स्थित बारा गांव में बाबा बख्तौर सेवा संस्थान के सौजन्य से संस्थान की स्थानीय इकाई द्वारा बाबा बख्तौर महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामदेव कुमार यादव ने किया.कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पटना मेक्सो हॉस्पिट के प्रबंध निदेशक और संस्थान के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता डॉ. विक्रम कुमार ने कहा की बाबा बख्तौर के संदेशों को देश के कोने-कोने में प्रसारित करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है.बाबा ने जीवन भर गरीब,असहाय और मजबूर लोगो के साथ पशुपालकों की सेवा कर यह संदेश दिया की मानव सेवा हीं इंसान का सर्व श्रेष्ठ धर्म है.मंच का संचालन आनंद प्रकाश ने किया.
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा की लगातार साहित्यिक और सरकारी उपेक्षाओं का दंश झेल रहे बाबा बख्तौर का कृतित्व व्यक्तिव और मनवीय मूल्यों को पोषित करते उनके लोक कल्याणकारी संदेश अब लुप्तता के कगार पर हैं.ऐसे में वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि डॉ. शम्भू यादव संगम ने उनके तप्त तपस्वी जीवन,समता मूलक विचार तथा लोक कल्याणकारी संदेशों को प्रकाशित करती पुस्तक बाबा बख्तौर पदावली की रचना कर मानव मात्र के लिए अत्यंत कल्याणकारी कार्य किया है.प्रसिद्ध विचारक और समाज सेवी विश्वनाथ यादव ने अपने ओजस्वी वाणी द्वारा लोगों में जागृति भरने का कार्य किया.कार्यक्रम के अंत में दुरदर्शन पटना के ए ग्रेड कलाकार और संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत वरुआ ने बाबा बख्तौर की मंगलाचरण का शानदार गायन प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया.साथ ही उभरती कलाकार सोनम कृति व तन्नू कुमारी ने बाबा बख्तौर की आरती और चालीसा का सफल गायन कर पूरे माहौल को भक्तिमय बनाए रखा.वहीं अंजली यादव,विनोद बबुआ,अखिलेश यादव एवं छोटू छलिया ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.मौके पर प्रदेश महिला उपाध्यक्ष पूनम यादव,प्रदेश महासचिव राजेंद्र यादव, सचिव दयानंद यादव, पूर्व विधायक उदय मांझी, विनय भारतीय, संजय यदुवंशी, अभिषेक यादव, थानो यादव, सत्येंद्र यादव, गोरेलाल पंडित, विमल भगत, पंकज भगत, बबलू भगत, मुन्नी भगत के साथ बाबा बख्तौर कमिटी के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space