आईरा पत्रकार संगठन के सचिव सुनील कुमार ने रनर एवं विनर टीम को किया सम्मानित

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
स्व.मेवालाल फूटबॉल मैच का आयोजन, बच्चे एवं बच्चियों की टीम ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
आईरा पत्रकार संगठन के सचिव सुनील कुमार ने रनर एवं विनर टीम को किया सम्मानित
सनोज कु संगम
नवादा : जिले के हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को स्व.मेवालाल फूटबॉल मैच का आयोजन किया गया ,जिसमें लड़के एवं लड़कियों की फूटबॉल टीम में रोमांचक मुकाबला हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन के बिहार प्रदेश सचिव सुनील कुमार शामिल हुए और कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दरमियान उन्होंने मैदान में उपस्थित खिलाडियों से परिचय लिया और उन्हें शुभकामना दी। खेल समापन के बाद सुनील कुमार के हाथों विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया।
लड़के एवं लड़कियों के बीच चल रहे फूटबॉल मैच को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ,हालांकि इस मैच में लड़कों की टीम ने 04 गोल किया और लड़कियों की टीम ने 01 गोल किया। इस प्रकार लड़कों की टीम ने यह मुकाबला को 04- 01से जीत हासिल किया। मैच रेफरी के रूप में पूर्व फूटबॉल खिलाड़ी आयोजक प्रमेंद्र यादव थे। आयोजक प्रमेन्द्र यादव ने बताया कि सभी बच्चियां सीवान स्थित एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण संस्था से खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। यह सभी बच्चियां हिसुआ एवं आसपास की है। बच्चियां छुट्टी में अपने घर आयी थी ,और आज उन्हें पुनः वापस लौटना था। जिसके उपलक्ष्य में आज लड़कों के साथ लड़कियों का फूटबॉल मैच कराया है।
इस मैच में लड़कों की टीम में ऋतुराज कुमार ,वैभव राज ,अमन कुमार ,युवराज कुमार ,पीयूष कुमार ,अंकुश कुमार ,हर्ष कुमार ,कन्हैया कुमार बादल ,आयुष कुमार एवं लड़कियों के तरफ से मुस्कान कुमारी ,निक्की कुमारी ,नाजुक कुमारी ,राजनंदनी कुमारी ,पूजा कुमारी ,पिंकी कुमारी ,ईशा कुमारी ,काजल कुमारी ,नैना कुमारी ,चांदनी कुमारी एवं रिया कुमारी ने मैच खेला। इस मौके पर मुख्य अतिथि के अलावे पूर्व मुखिया नीरज कुमार शैम्पू ,सोनी पाण्डेय ,दजी देवी ,पंकज कुमार ,गोपाल कुमार सिंह ,लवकुश कुमार , अशोक कुमार ,विभा देवी आदि लोग उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space