सुमन सौरभ के शतक से नवादा क्रिकेट अकादमी जीता

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सुमन सौरभ के शतक से नवादा क्रिकेट अकादमी जीता
सनोज कु संगम
नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के तत्वाधान में सिरदला के लौंद हाई स्कूल के मैदान पर आयोजित ए डिविजन ली के एक मुकाबले में आज नवादा क्रिकेट अकादमी और यंग स्टार क्रिकेट क्लब आपस में भिड़े। जिसमें नवादा क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाया, कप्तान सौरभ सुमन ने शानदार 133 अंकित राज ने 59 हर्ष ने 53 , एवं सौरव दीप ने 50 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी करते हुए यंग स्टार क्रिकेट क्लब नवादा के गेंदबाज आरिफ जावेद ने दो जबकि राज पुष्कर एवं विराट ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब की पूरी टीम आज 22 में ओवर में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें राज गौरव ने 26 जीतू एवं साहिल ने 17-17 रन एवं अमन ने 16 रनों का योगदान ही अपनी टीम के लिए दिया ।गेंदबाजी करते हुए लेग स्पिनर अमन कुमार के शानदार पांच विकेट सौरभ सुमन ने तीन एवं सचिन के एक विकेट की मदद से नवादा क्रिकेट अकादमी की टीम इस मैच को 271 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया, तथा क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना को प्रबल किया। सौरभ को उसके शानदार शतक एवं तीन विकेट प्राप्त करने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के संयुक्त सचिव सुरेश यादव द्वारा दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space