मुख्यमंत्री आगमन को लेकर तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मुख्यमंत्री आगमन को लेकर तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
सनोज कु संगम
रजौली प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत कृषि फार्म करिगांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 फरवरी को आगमन को लेकर डीएम रवि प्रकाश शनिवार की शाम निरीक्षण करने करिगांव पहुंचे।
कृषि फार्म के बगल में तालाब का निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय करिगांव में भी स्कूल के दीवार पर रंग रोगन के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया जा रहा है। जल जीवन हरियाली को लेकर बनी कलाकृति लोगों के बीच प्रेरणादायक साबित हो रही है। हेलीपैड निर्माण का कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। सभी स्तर पर तैयारियों की निगरानी के लिए अपर समाहर्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है। पिछले कई दिनों से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा हुआ है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मनरेगा व अन्य कई योजनाओं का क्रियान्वयन में भी तेजी आ गई है। अधिकारियों की टीम लगातार यहां भ्रमण कर रही है।अधिकारियों की आवाजाही से करिगांव में रौनक आ गया है।कृषि फार्म को बेहतर बनाने तथा विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
मौके पर इस दौरान डीडीसी प्रियंका रानी, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष, डीसीएलआर प्रमोद कुमार, बीडीओ संजीव झा, नगर पंचायत पदाधिकारी के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश गिरी, लोक स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, मनरेगा पीओ नीरज त्रिवेदी, सीओ गुफरान मजहरी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space