25 दिसम्बर को रजौली में महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह का होगा आयोजन |
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
25 दिसम्बर को रजौली में महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह का आयोजन |
रजौली : महाराजा बिजली पासी जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक चन्दन कुमार चौधरी ने बताया की रजौली की पावन धरती पर हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी इंटर विद्यालय, रजौली में महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह धुम धाम से मनाया जाएगा उन्होंने यह भी कहा की पासी समाज कों एकजुट करने के उद्देश्य से हमलोग अपने पासी समाज के साथ बर्ष 2021 से लगातार रजौली में जयंती मनाते आ रहे है, मौके पर बसंती देवी सिरदला जिला परिषद सदस्य ने कही की पासी समाज का गौरव शाली इतिहास रहा है, हमारे समाज में वीरांगना उदा देवी पासी, महाराजा लाखन पासी महाराजा बिजली पासी, जगलाल चौधरी जैसे कई महापुरुषों ने जन्म लिए और देश हित के लिए काम किए, उनके बताए हुए पद चिन्हो पर चलते हुए चलने का प्रयास कर रही हुँ जिससे की समाज कों जोड़ा जा सके, इस कार्यक्रम में पासी समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग कों पहुंचने की अपील किए है !इस संगठन के सुमन चौधरी प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश सरदार चौधरी नवादा जिला अध्यक्ष, सत्येंद्र चौधरी रजौली प्रखंड अध्यक्ष के अलावे जयंती कार्यक्रम में नवादा से पासी समाज के कई सक्रिय नेता इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, इस कार्यक्रम में पूजा कुमारी हिसुआ मुख्य पार्षद, निशा चौधरी उपाध्यक्ष जिला परिषद नवादा, सुभाष चौधरी, शेरू चौधरी, उदय चौधरी, हनुमान भक्त नवल चौधरी, बिल्लू चौधरी के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित होने की संभावना है |
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space