मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
सर जगदीश चंद्र बोस जयंती पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
सनोज कु संगम
नवादा : मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ के बहुउद्देशीय सभागार में भारत के विख्यात वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के सम्मान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसमें वर्ग षष्ठ से वर्ग दशम तक के सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया। विज्ञान शिक्षकों के कुशल निर्देशन में छात्रों ने विज्ञान के एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किया।दसवीं की छात्रा कृतिका दांगी द्वारा प्रस्तुत फायर फाइटिंग रोबोट, नवम के छात्र केशव के द्वारा प्रस्तुत ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम,अष्टम के छात्रा श्वेता रानी एसिड रेन मॉडल आदि को लोगों ने खूब सराहा।सभी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने मॉडल से सबों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य विज्ञान एवं तकनीक के माध्यम से देश के हर क्षेत्र में परचम लहराना है। विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन मॉडर्न शैक्षिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह, प्राचार्य योगलाल चौधरी, उपप्राचार्य सायन मुखर्जी निर्णायक समिति के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक बी०एन० झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने सभी विज्ञान मॉडलों को बारी-बारी से देखा और उसकी उपयोगिता के बारे में पूछा जिसका वर्णन बच्चों ने पूरे उत्साह तथा उसकी जानकारी के साथ दिया। डॉ अनुज ने बच्चों के वैज्ञानिक सोच की भूरि भूरि प्रशंसा की और उसके मनोबल को बढ़ाते हुए जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने छात्र-छात्राओं की योग्यता एवं परिश्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव होने की बात कही। इस दौरान निर्णायक समिति के सदस्य विनोदानंद झा, सायन मुखर्जी, विज्ञान शिक्षक गोपाल कृष्ण, पंकज पांडे, अरविंद गुप्ता, एस०के० रंजन आदि मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space