नवादा की 12 वर्षीय 05वीं की छात्रा को अगवा कर महीनों तक करता रहा दुष्कर्म
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नवादा की 12 वर्षीय 05वीं की छात्रा को अगवा कर महीनों तक करता रहा दुष्कर्म
पीड़िता ने कहा नशीला पदार्थ खिलाकर बंगाल ,विशाखापटनम और रांची ले जाकर किया रेप
सनोज कु संगम
नवादा : नवादा में 5वीं की छात्रा के साथ मुहल्ले के हीं एक युवक ने किडनैप कर बंगाल ले जाकर एक माह तक हैवानियत करने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि पड़ोसी युवक ने छात्रा को किडनैप कर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म किया है। रेप की वारदात नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का बताई जा रही है। पड़ोसी युवक मो. साहब ने छात्रा को किडनैप कर कलकत्ता, विशाखापटनम और रांची ले जाकर नशे का गोली देकर उसके साथ महीनों तक उसका रेप किया।
आरोपी युवक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी राजा नगर मोहल्ले का निवासी मोo शौकत रसीदी का पुत्र मोo साहब बताया जाता है। बताया गया है कि आरोपी दो बच्चों का पिता है।
पीड़िता के पिता के मुताबिक उनकी 12 साल की बेटी एक निजी स्कूल में पांचवी की छात्रा है। उनका आरोप है कि 27 अक्टूबर की देर शाम लड़की बगल के राशन दुकान से कुछ खरीदने निकली थी। काफी देर बीत जाने के बाद लड़की घर नहीं लौटी। पीड़ित परिवार ने पड़ोस के मोo साहब पर बेटी का अपहरण का मामला नगर थाना में दर्ज करवाया था। वहीं 03 दिसंबर को आरोपी पीड़िता को शहर के सद्भावना चौक पर छोड़कर भाग निकला। पीड़िता ने समाहरणालय पहुंचकर न्याय की मांग किया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space